Mahashivratri is very important festival for Shiva devotees. It is believed that on this day worship of Lord Shiva ,fulfill the all desires of devotees.Anointing Lord Shiva is very auspicious and fruitful. Lord Shiva is very pleased with Abhishek/ Anointing and rains his grace. Here, Acharya, Ajay Dwivedi, is explaining ,anointing lord shiva according to your wish
शिव भक्तों के लिए महाशिवरात्रि का बहुत महत्व है । ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की उपासना करने से सारी मनोकामनाऐं पूरी हो जाती है। भगवान शिव का अभिषेक करना विशेष फलदायी होता है । अभिषेक से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते है और अपनी कृपा बरसाते है । आइए आचार्य अजय द्विवेदी से जानते है किस मनोकामना अनुसार भगवान शिव का अभिषेक किस वस्तु से करना चाहिए ।